watch-tv

क्राइसेज-मैनेजमेंट : पटियाला रैली में सीएम मान साउंड-सिस्टम खराब होते ही गाने लगे राष्ट्र-गान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खुद पोस्ट डाल मुख्यमंत्री ने कथित देशभक्तों पर

तंज कसा, हमने तो दे दिया देशभक्ति का सबूत

नदीम अंसारी

पटियाला 9 मई। वाकई सीएम भगवंत मान हर मोर्चे पर आम आदमी पार्टी के ‘संकटमोचक’ बने हुए हैं। ताजा मामला पटियाला में आप उम्मीदवार डॉ. बलबीर सिंह के हक में रखी रैली का है।

इस रैली में सीएम मान स्टार-कंपेनर के तौर पर मौजूद थे। इसी दौरान राष्ट्रगान बजने से पहले साउंड सिस्टम अचानक ठप हो गया। इसके बाद पलभर रुके सीएम मान ने मंच से बिना माइक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देशभक्त हूं, मुझे राष्ट्रगान आता है। इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद अन्य नेताओं के साथ सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान गाया।

राष्ट्र-गान के समापन के साथ ही रैली में मौजूद लोग भी सीएम की तरफ आदर-भाव से देखते नजर आए। दरअसल खुद राष्ट्र-गान गाकर मान ने पंडाल में मौजूद लोगों को भी देशभक्ति के रंग में रंग लिया। ऐसे माहौल से उत्साहित मुख्यमंत्री ने बाद में इस पूरे घटनाक्रम का अपने सोशल-अकाउंट X पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने बाकायदा लिखा कि आज लोगों को संबोधित करने के बाद तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान साउंड पर नहीं बजा। फिर खुद राष्ट्रगान गाया। ये है देशभक्ति का सबसे बड़ा सबूत।

रैली में मान ने आप के मिशन 13-0 के तहत कहा कि आज देश एक बहुत खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। एक रास्ता तानाशाही की ओर तो दूसरा रासंविधान की ओर जाता है। बीजेपी दस साल सत्ता में रही है, जो कि विपक्ष मुक्त थे। मगर दस साल राज करने के बाद पीएम मोदी को मंगलसूत्र के नाम पर लोगों को डराकर वोट मागनी पड़ रहे हैं। भाजपा ने नौकरियां देना तो दूर कोई और काम तक नहीं किया।

————

Leave a Comment