चंडीगढ़ 14 अक्टूबर। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान मीटिंग में धान की खरीद में आ रही दिक्कत को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मांगें मानने का भरोसा दिया है। आढ़तियों के कमीशन पर भी विचार का भरोसा दिया गया है। इस बार पंजाब में धान की बंपर फसल हुई है। किसानों की फसल का हर दाना खरीदा जाएगा। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस मौके मीटिंग में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे। सीएम भगवंत मान ने मीटिंग के बाद कहा कि हमारी मीटिंग काफी अच्छे माहौल में हुई। इस बार हम सेंट्रल पूल में 180 लाख मीट्रिक टन अनाज देने जा रहे हैं। वहीं, केंद्र से मिलने वाला पैसा पहुंच गया है। DAP का स्टाक मिलना शुरू हो गया। यूक्रेन और रूस की जंग के चलते इस बार गेहूं पर जोर देने के लिए कहा गया है।
31 मार्च तक चावल की होगी लिफ्टिंग
सीएम ने बताया केंद्रीय मंत्री ने मीटिंग में आश्वासन दिया है कि पंजाब के गोदामों में पड़ा 120 लाख मीट्रिक टन चावल 31 मार्च तक उठा दिया जाए। मीटिंग में तय हुआ है कि किसी शेलर को अगर किसी जगह अनाज अलॉट होता है, लेकिन बाद उसे स्टेशन से अनाज उठाने के आदेश होते है, तो इस दौरान होने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। इस मीटिंग में सीएम मान की तरफ केंद्रीय मंत्री के समक्ष पंजाब के राइस मिलर्स और आढ़तियों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। मीटिंग में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।