Listen to this article
लुधियाना 18 मार्च : मंगलवार को एमपी फण्ड से किए गए नवीनीकरण के बाद सिविल हॉस्पिटल को आम जनता को समर्पित कर दिया गया , हॉस्पिटल के आधुनिकरण एवं अपग्रेडेशन में राज्य की नामी कंपनियों द्वारा सीएसआर फण्ड का भी विशेष योगदान रहा मंगलवार को आयोजित समारोह में सीएसआर फंड का सहयोग करने वाली गंगा एक्रोवूल, सीगल इण्डिया, हैप्पी फोर्जिंग, रितेश इंडस्ट्रीज एवं हैम्पटन होम्स कंपनियों को सीएम मान, आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल और एमपी अरोड़ा द्वारा सम्मान दिया गया