सीएम मान का गोराया के रोड शो में किया गया सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व डिप्टी सीएम बादल पर कसा करारा तंज सीएम ने

जालंधर  23 मई। यहां गोराया में वीरवार की शाम सियासी-फिजां हावी रही। जालंधर के आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के हक में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रोड शो निकाल जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
यहां गौरतलब है कि सीएम मान पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्टार-कंपेनर के तौर पर मिशन 13-0 के तहत लगातार रोड शो कर रहे हैं। गोराया में उनके साथ सूबे के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह और आप उम्मीदवार टीनू की रोड शो में खास मौजूदगी रही। वहां से सीएम मान नकोदर के लिए रवाना हुए। नकोदर के पास जालंधर कैंट और उसके बाद उनका आदमपुर में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम रखा गया था।
रोड शो में मुख्यमंत्री भीषण गर्मी के बावजूद समर्थकों की भीड़ देखकर खासे उत्साहित दिखे। वह बोले कि लोगों का यह समर्थन बताता है कि पंजाब आप के साथ है। बस आठ दिन बाद जनता ने फैसला करना है कि देश कहां जाएगा। सीएम मान ने कहा किचौथे नंबर पर हमारा बटन होगा, मगर हमने पहले नंबर पर आना है। जीत के बाद टीनू के साथ मेरी भी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। सबके काम 4 जून को जीत दर्ज करने के बाद शुरु करेंगे।
सीएम ने शिरोमणि अकाली दल-बादल के मुखिया सुखबीर बादल पर तंज कसा कि उनके जैसे नेता गाड़ियों पर छतरियां लगवा कर जा रहे हैं। फिर आप सरकार की उपलब्धियां गिनवाने लगे कि जैसे मैंने लोगों का बिजली बिल जीरो कर दिया, वैसे विपक्ष की सीटें भी जीरो कर दो। बीजेपी अगर दोबारा सत्ता में आ गई तो वे संविधान बदल देंगे। सीएम मान से एक व्यक्ति ने बादल पर बनाई गई कहावत सुनाने कहा। जिसके बाद सीएम मान के चुटीले अंदाज में छोटे-बादल पर बनाई तुकबंदी वाली कहावत सुना सबको हंसाया।
———-