CM मान करमजीत अनमोल की चुनावी कैंपेन को दी धार, बोले 13-0 से आप जीतेगी तो सरकार का आने वाला समय अच्छा चलेगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जैतो 19 मई। पंजाब सीएम भगवंत मान रविवार को अपने दोस्त यानी फरीदकोट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार कॉमेडियन व सिंगर करमजीत अनमोल की चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए जैतो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां लोगों से करमजीत अनमोल के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं, कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती पर जो आता है वह भूखा नहीं जाता है। यहां पर गुरु साहिब का लंगर चल रहा है। उन्होंने बताया कि खैहरा का कहना है बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी जाए। मान ने कहा कि पंजाब तो सभी को रोटी खिलाता है। हम लंगर लगाकर यह थोड़े ही पूछते हैं कि आप कहां से आए हैं। इस तरह की छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए। हालांकि उन्होंने किसी भी अन्य उम्मीदवार के खिलाफ कोई शब्द नहीं बोला। साथ ही कहा कि जब 13-0 से आप जीतेगी तो आने वाले जो समय सरकार का बचा है, वह अच्छा चलेगा।

होटल को बनाएंगे स्कूल, हर कमरे के पीछे होगा पूल
CM ने सुखबीर बादल पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है परिवार बचाओ वाले भी आज आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहीं पर जैतो का मोर्चा लगा था, जिस कुएं में जहर डाली गई थी। वह भी वह यहीं पर है। उन्होंने लोगों को कहा कि आप लोग हमारे पर फूलों की बारिश कर रहो। लेकिन जब यह लोग आते है तो हाथ मिलाने से डर लगता है, कि अंगूली रहेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि वह सरकारी खजाने को खुद चूना नहीं लगाएंगे, जिन्होंने लगाया है, उससे वसूली करेंगे। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल के न्यू चंडीगढ़ स्थित होटल को सरकारी स्कूल में तब्दील करेंगे। वह दुनिया का ऐसा स्कूल होगा, जिसके हर कमरे के पीछे पूल होगा।

निशान नंबर 3 पर है, लेकिन आना एक पर है
सीएम ने कहा कि कर्मजीत मेरा छोटा भाई है। हम दोनों ने इकट्ठे मेहनत की है। बाद में मेहनत से कामयाब हो गए। सभी ने करमजीत के झाड़ू निशान पर वोट डालनी है। EVM में तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन आना हमें पहले नंबर पर है। किसी दूसरे नंबर की तरफ देखना नहीं है। नहीं तो आंखों में सफेद मोतिया आ जाएगा।

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया