चंडीगढ़ 27 अक्टूबर। पंजाब सीएम भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी का प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह सीएम पद के साथ ही सात साल से प्रधान पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। लेकिन वह चाहते हैं कि पार्टी को फुल टाइम प्रधान मिले। ताकि अन्य नेताओं को मौका मिल पाए। यह बात उन्होंने होशियारपुर के चब्बेवाल में कही है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस बारे में ऐलान हो सकता है।
मान की अगुवाई में मिली थी 117 में से 92 सीटें
सीएम मान ने बताया कि वह मुख्यमंत्री पद के साथ ही 13-14 जगह विभागों में जिम्मेदार संभाल रहे हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि वह सीएम पद की जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने कहा कि वह बतौर वालंटियर काम करते रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस पद पर किसे देखना चाहते है तो उनका जवाब था कि इस बारे में फैसला पार्टी को लेना है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर बुद्ध राम को जून 2023 में कार्यकारी प्रधान बनाया गया था। याद रहें कि सीएम मान की अगुवाई में विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 92 सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनाव 2024, पंचायत चुनाव और अब चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव भी उनकी अगुवाई में हो रहे हैं।