दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. अरविंद केजरीवाल के अगले 14 दिन तिहाड़ जेल में कटेंगे. दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 22 मार्च को सीएम केजरीवाल को अदालत में पेश किया था जिसके बाद अदालत ने केजरीवाल को छह दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया था, फिर अगले 4 दिन तक कस्टडी कि अवधि बढ़ा कर 1 अप्रेल तक कर दिया गया था। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड खत्म होने के बाद आज(सोमवार) को अरविंद केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. वहां, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी और कहा फिलहाल हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं, जिसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
अब अरविंद केजरीवाल भी तिहाड़ में रहेंगे, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Pardeep Vedwal
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं