watch-tv

झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले मेहनतकश समाज के नागरिकों को बांटे गए वस्त्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 10 Aug : लोकहित सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस तथा अगस्त क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले मेहनतकश समाज के नागरिकों के लिए वस्त्र एवं बच्चों में टॉफी वितरण समारोह आयोजित किया। समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा ने बताया है कि इस अवसर पर यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा मुख्य अतिथि तथा शालीमार एनक्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ओमवीर सिंह विशेष अतिथि रहे। बसंत विहार के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निवास करने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों में कमीज पैंट, सूट सलवार, साड़ियां, स्वेटर, जर्सियों, चादर, गद्दों तथा रजाइयों आदि सामान का वितरण किया गया। इस मौके पर मास्टर जशन के जन्मदिन पर उनकी माता गगन कौर ने बच्चों में टॉफियों का वितरण किया। वस्त्र वितरण समारोह को कामयाब बनाने में कविता चौधरी, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, कैलाश मित्तल, चमन सिंह पुंडीर, कैलाश रानी, सरिता, गगन तथा सतीश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment