watch-tv

चलाक किसान, तेंदुए पर धोती फेंक बचाई जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 4 जनवरी, लखनउ। बहराईच के बाद अब मउ जिले में तेंदुए की तहशत की खबर आयी है। मउ जनपद के थाना क्षेत्र के ग्राम जसमई में तेंदुए के तांडव ने लोगों को जीना दूभर कर रखा है। तेदुआ अबतक यहां डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। बीती देर रात को ग्राम खंदिया मैं छत पर सो रहे ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
यहां जंगली जानवर ने ग्रामीण रामसेवक की आंखों को फाड़ दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। यही नहीं पड़ोस में ही स्थित नरेंद्र यादव के घर के बाहर बंधे भैंस के बच्चे को भी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया । घायल रामसेवक का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार जारी है।

घायल रामसेवक की पत्नी रामादेवी ने बताया कि जब पति छत पर थे तभी जंगली जानवर ने हमला किया। एक बार हमले के बाद जब दूसरी बार जंगली जानवर ने पति पर हमला किया तो उनके पति ने अपनी धोती खोलकर उसके ऊपर डाल दी। जिससे कपड़े में उलझ कर जंगली जानवर नीचे जा गिरा और भाग गया। जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण के घायल होने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पूरा मामला थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खंदिया गांव का बताया जा रहा है।

Leave a Comment