क्लियो केयर वेलफेयर एसोसिएशन करवाएगी अलादीन म्यूजिकल शो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अलादीन व जैसमीन की कहानी बॉलीवुड डांस और ड्रामा के जरिए दिखाई जाएगी

 

– ओरफीनस के बच्चों द्वारा स्टेज पर दी जाएगी परफॉर्मेंस

 

लुधियाना 30 July: क्लियो केयर वेलफेयर एसोसिएशन की और से सिटी नीड्स के साथ मिलकर अलादीन म्यूजिकल शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन ओरफीनस के बच्चों द्वारा अलादीन डांस व म्यूजिक शो पर प्रफार्मेंस दी जाएगी। इस संबंध में क्लियो मदर एंड चाइल्ड इंस्टीच्यूट में एक प्रैस कांफ्रेस आयोजित की गई। जिसमें डॉ. विनस बांसल, डॉ. महक बांसल, विकास बांसल, फेमस करोयोग्राफर अमन सूद और सिटी नीड्स के मनीत दीवान मौजूद थे। इस दौरान डॉ. वीनस बांसल ने बताया कि क्लियो केयर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिटी नीड्स एनजीओ के साथ मिलकर यह शो आयोजित किया जा रहा है। यह एक शानदार शो है। यह अलादीन म्यूजिकल शो 11 अगस्त दिन रविवार को गुरु नानक देव भवन में आयोजित किया जा रहा है। जो कि शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस शो की टिकट रखी गई है। इसमें इकट्ठा होने वाले फंड को अंडर प्रिविलेज बच्चों व महिलाओं की सेहत संबंधी वोकेशनल ट्रेनिंग देने में इस्तेमाल किया जाएगा।इस दौरान क्लियो केयर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेजिडेंट डॉ. महक बांसल ने बताया कि कई स्कूल, इंसीच्यूट व एनजीओ की और से यह शो ऑर्गनाइज करने में सहायता की जा रही है। इसी समारोह के जरिए बच्चों का टैलेंट भी स्टेज पर दिखाया जाएगा। इसका एक मकसद सोशल मैसेज देना है कि सभी को मिलकर बच्चों के अच्छे भविषय के लिए काम किया जा सकता है। डॉ विकास बांसल ने बताया कि इन शो में ओरफीनस में एस.जी.बी. बाल घर, बालाजी प्रेम आश्रम, होम फॉर ब्वॉयस, जमालपुर भाग ले रहे हैं।बच्चो को जोरदार तैयारी फेमस करोयोग्राफर अमन सूद द्वारा करवाई गई है। जिसमें करीब 50 बच्चे भाग ले रहे हैं। वहीं इस शो में अलादीन व जैसमीन की पूरी स्टोरी स्टेज पर उतारी जाएगी। जो कि बॉलीवुड डांस और ड्रामा के जरिए दिखाई जाएगी।

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कल से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक अमृतसर जिले में धान की खरीद के लिए 48 मंडियां चालू होंगी किसान मंडी में सूखा धान ही लेकर आएं- उपायुक्त