ज़ीरकपुर,,, 16 सितम्बर –
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद ने पीरमुछल्ला क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 14 से 23 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान रोज़ाना अलग-अलग इलाकों में सफाई कार्य किया जाएगा। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साफ-सुथरा माहौल बनाए रखना है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को सफाई अभियान की शुरुआत गांव बलटाना से की गई। इसके बाद 15 सितंबर को पीरमुछल्ला, 16 सितंबर को फ्रेंड्स एन्क्लेव, 17 सितंबर को प्रीत कॉलोनी, 18 सितंबर को रविंद्र एन्क्लेव, 19 सितंबर को पेंटा होम रोड और शर्मा एस्टेट लोहारगढ़, 20 सितंबर को भबात, 21 सितंबर को मन्नत एन्क्लेव, 22 सितंबर को गांव गाज़ीपुर और 23 सितंबर को शिवालिक विहार में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल ने बताया कि इन सभी इलाकों में कूड़ा उठाने, सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई और गंदगी फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएँगी। नगर परिषद ने निवासियों से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि ज़ीरकपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।