स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व क्षेत्र का विकास हमारी सामूहिक जिम्मेवारी – राव नरबीर सिंह

राव नरबीर सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व क्षेत्र का विकास हमारी सामूहिक जिम्मेवारी – राव नरबीर सिंह

 

फर्रुखनगर में बनेगा खेल स्टेडियम, युवाओं को मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा, पांच किमी की मॉडल सडक़ होगी विकसित

चण्डीगढ़, 11 जुलाई – हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व क्षेत्र का विकास हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। भविष्य में जब भी पौधरोपण किया जाए तो उसमें जनभागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं जगह चिह्नित करें और जनभागीदारी से पौधें रोपित कर उनकी देखभाल करने की जिम्मेवारी भी उठाएं।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह बात शुक्रवार को नगर पालिका, फर्रुखनगर की जनरल बॉडी की दूसरी मीटिंग में उपस्थित पार्षदों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने फर्रुखनगर नगर पालिका क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने की मुहिम को सफल बनाने के लिए पार्षदों को भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर संकट है। ऐसे में दुकानों व रेहड़ी पर पॉलीथिन के स्टॉक को जब्त करें और सख्ती से चालान करें। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जाए। वहीं शहर में खुली मीट की अवैध दुकानों को हटाने के भी निर्देश दिए।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने नगर पालिका, फर्रुखनगर के प्रधान बीरबल सैनी द्वारा रखे गए 9 बिंदुओं के एजेंडे रखे, जिस पर मंत्री ने क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को सहमति प्रदान की। उन्होंने चांदनगर रोड स्थित पालिका की 9 एकड़ भूमि में स्टेडियम विकसित करने, सामुदायिक केंद्र के समीप 500 वर्ग गज भूमि पर लाइब्रेरी के निर्माण, शहर की एक कॉलोनी का नाम आदर्श नगर करने, शहर के अंदर पांच किमी मॉडल सडक़ विकसित करने, प्रजापति चौपाल के विकास तथा जलनिकासी के लिए नागरिक अस्पताल से फाजिलपुर मोड पर स्थित तालाब तक स्टडी करवाने के विषयों को स्वीकृति प्रदान की।

Leave a Comment