जीरकपुर 06 April: प्रभात क्षेत्र में स्थित मन्नत एनक्लेव 2 में कॉलोनी निवासियों द्वारा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विजयपाल को अध्यक्ष बनाया गया। नवगठित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज रामनवमी के अवसर पर कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सारी कॉलोनी के साथ-साथ कॉलोनी में गेट की साफ सफाई की गई तथा कॉलोनी में लगे हुए फालतू होर्डिंग भी उतारे गए।
इस मौके जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजयपाल के अलावा कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजेश कुमार, अनीश कुमार ,सुरेश भारद्वाज आदि ने बताया के हम आने वाले दिनों में कॉलोनी में काफी सुधार करने जा रहे हैं जिसमें गेट पर ओवरहेड बेरीगेट लगाया जाएगा जिससे ज्यादा भारी वाहनों के कॉलोनी में आने पर रोक लगाई जाएगी। सारे सदस्य पैसे इकट्ठे करके कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं जैसे की खराब बड़ी स्ट्रीट लाइट, पीने वाले पानी की दिक्कत तथा सीवरेज की समस्या आदि को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। इसके अलावा यह सफाई अभियान आने वाले समय में भी चलाया जाएगा।