2 करोड़ 26 लाख का बजट से किया जा रहा है साफ सफाई का काम
जीरकपुर 14 July : बलटाना एरिया से निकलने वाले सुखना चो में नगर परिषद द्वारा साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। डीसी मोहाली द्वारा कुछ दिन पहले सुखाना चो वाले एरिया का दौरा किया था और धीमी गति से चल रहे काम को तेज करने के आदेश दिए थे। काम की देख रेख के लिए डीसी मोहाली के आदेशों पर चार मैंबरी कमेटी बनाई गई जिसमें एसडीएम डेरा बस्सी, एक्सीयन ड्रेन डिपार्टमेंट, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद और एमई नगर परिषद मैंबर है। पुरे शहर में चार जगहों बलटाना पुल, बिशनपुरा गाजीपुर और नगला गांव में पड़ते चारों पुलों की सफाई की जाएगी और इसके लिए दो करोड़ 26 लाख का बजट तय किया गया है। सबंध में बात करते हुए एमई चरणपाल ने बताया की सुखना चो में जितना मलवा पड़ा है उसको बाहर निकालना है ताकि पानी के फ्लो में रूकावट ना आए। कुछ दिन पहले जिसके लिए छोटी मशीन लगा दी गई थी और अब ठेकेदार द्वारा दो बड़ी पोकलेन मशीनों को लगकार सफाई का काम ओर तेज कर दिया है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा तीन महीने का समय मांगा गया है। सुखना चो जोकि पंजाब के बलटाना एरिया से शुरू होती है से लेकर नगला तक करीब 8 से 10 किलोमीटर का लंबा है। जिसकी सफाई तीन महीने में पूरी कर दी जाएगी और काम को रफ्तार देने के लिए दो ठेकेदारों को आधा टेंडर दिया गया है। कुछ दिन पहले जेसीबी मशीन द्वारा बलटाना थाने के नजदीक बने पुल के आसपास लगभग सफाई कर दी गई थी। अब बड़ी पोकलेन मशीनें लगाकर सुखना चौ से गाद निकालना वा पुल के नीचे जो पाइप लगे हुए हैं उनमें प्लास्टिक निकलने का काम बड़ी तीव्र गति से किया जा रहा है। पानी के बहाव में जो रुकावट आ रही थी उसे हटा दिया गया है और अब पानी के बहाव में काफी तेजी आ गई है, तो पानी रुकने की समस्या नहीं आएगी। बता दें के पिछले दिनों पहाड़ों में हुई भारी बरसात के कारण सुखना लेक का जल स्तर काफी बढ़ गया था और पानी छोड़ने की चेतावनी दी जा रही थी। जिसके चलते प्रसाशन को भी हाथों पावों की पड़ गई थी। जिसके बाद साथ की साथ टेंडर लगाकर काम शुरू कर दिया गया था और काफी हद तक सुखना चो की सफाई बलटाना एरिया में कर दी गई है।