पंचकुला में दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मां के डांटने के बाद उठाया यह कदम

राहुल मेहता

पंचकुला, 3 July – ट्राइसिटी के पंचकुला में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां दसवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली.। बताया जा रहा है यह मामला पंचकुला के सेक्टर 20 का है.। मृतक बच्चे की मां ने बताया की कल बेटा घर से निकला था पर ट्यूशन पढ़ने नही गया था जिसके बाद बेटे की ट्यूशन मैडम का फोन आया और उसने ट्यूशन ना आने की बात कही.। जिससे मृतक बच्चे की मां ने गुस्से में डांट लगाई तो उसके बाद बच्चे ने उठाया है खौफनाक कदम और करली अपनी जीवनलीला समाप्त.।

 

मृतक बच्चे का नाम दक्ष बताया का रहा है.। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पंचकुला पुलिस और फॉर्नसिक टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए बच्चे की बॉडी को सेक्टर 6 स्थित पंचकुला सरकारी अस्पताल में रखवाया दिया गया.। मृतक बच्चे की मां ने बताया की वह अक्सर बेटे को ना पढ़ने के पीछे डांट लगा देती थी पर आज उसने यह कदम उठाया.। पुलिस ने बताया की सभी बेयानो के बाद मामले की जांच की जाएगी.।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी