watch-tv

शराब ठेके को लेकर निहंग-पुलिस में टकराव, बोर्ड लगा लिखा, अगर शराब पीओगें तो मिलेगी मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 21 जून। जालंधर में शुक्रवार को शराब ठेका बंद कराने को लेकर निहंग और पुलिस आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने पुलिस पर धारदार हथियार तान दिए। विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिसबल बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने 5 निहंगों को हिरासत में ले लिया। दरअसल, गढ़ा के पास निहंगों ने शराब की दुकान के पास डेरा जमाया हुआ था। सभी वहां टैंट लगाकर रहते थे। हाल ही में निहंगों ने दुकान के पास एक बोर्ड लगा दिया था, जिस पर लिखा कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीता हुआ दिखाई दिया तो उसे झटका दिया जाएगा। पंजाबी में झटकाने का मतलब मारना होता है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया।

Leave a Comment