सीवरेज का पानी घर के आगे आने पर पड़ोसियों में झड़प, एक की मौत, दो महिलाओं समेत 9 पर हत्या का मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 जून। मेहरबान के हरकृष्ण विहार में गली में सीवरेज जाम होने से इकट्‌ठा हुए पानी को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मारपीट महिला व उसके परिवार द्वारा की गई थी। मृतक की पहचान हरकृष्ण विहार निवासी 45 वर्षीय सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना मेहरबान की पुलिस ने सुखविंदर बेटी सरबजीत कौर की शिकायत पर अमरजीत कौर, उसके पति जगदीश, उनके बेटे बिंदरी, एक अन्य सहयोगी बिंदर, उसकी पत्नी रानी, उनके बेटों प्रीत, विक्की, लक्की और गोलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में रेड की जा रही है।

झूठे आरोप लगा किया झगड़ा
शिकायतकर्ता सरबजीत कौर ने बताया कि गली में गंदा पानी भरा हुआ था और सीवरेज का पानी उनके घर के बाहर जमा था। उसके पिता सुखविंदर गली में बंद सीवरेज लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी आरोपियों ने उनसे झगड़ा किया और उन पर सीवरेज का पानी उनके घर की तरफ धकेलने का आरोप लगाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके पिता पर हमला कर दिया। जिसके बाद सुखविंदर बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। बाद में उसकी मौत हो गई।