पंचकूला में सीजेएम ने किया बाल सदन का औचक निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कई किस्म की खामियां मिलने पर चीफ ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट ने दिए जरुरी निर्देश

पंचकूला/यूटर्न/24 मार्च। यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बाल सदन, सैक्टर 12/ए का औचक निरीक्षण किया। ताकि वहां बच्चों की रहने की स्थिति और समग्र स्वास्थ्य का आकंलन किया जा सके।

जानकारी के मुताबिक निरीक्षण में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित कई चिंताजनक मुद्दे सामने आए। सुश्री भारद्वाज ने पाया कि बाल सदन के परिसर का उचित रखरखाव नहीं किया जा रहा था। शौचालयों से दुर्गंध आ रही थी। रसोई भी अस्वच्छ स्थिति में पाई गई। निरीक्षण में प्रमुख मुद्दा बच्चों के लिए उचित पोषण वाले भोजन की कमी थी। भ्रमण के समय रसोई में केवल रात्रि भोजन के लिए आलू ही पकाया जा रहा था, जो बच्चों की आहार संबंधी जरुरते पूरी करने में नाकाफी है।

रसोइया कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके अलावा, जब सुश्री भारद्वाज ने बच्चों से व्यक्तिगत रूप से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा तो विसंगतियां मिलीं। बाल सदन में स्वच्छता एवं पोषण के निम्न मानकों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सुश्री भारद्वाज ने जोर दिया कि बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए बाल देखभाल संस्थानों को निर्धारित मानदंडों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक उपाय करने, स्वच्छता की स्थिति में सुधार करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

———–

Leave a Comment