सिविल डिफेंस कल वेरका मिल्क प्लांट में करेगी मॉक ड्रिल: शाम 4 बजे बजेगा इमरजेंसी सायरन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रात 8 बजे ब्लैकआउट * लोगों को घबराने की जरूरत नहीं – डी. सी. हिमांशु जैन

नवीन गोगना

लुधियाना, 6 मई, – आपदा तैयारियों को बढ़ाने के लिए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 7 मई, बुधवार को वेरका मिल्क प्लांट में आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थितियों के लिए जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया क्षमताओं का परीक्षण और मजबूत करना है। उपायुक्त हिमांशु जैन ने निवासियों से मॉक ड्रिल के दौरान शांत रहने और घबराने की अपील नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि रक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय में वेरका मिल्क प्लांट में अभ्यास शुरू करने के लिए शाम 4 बजे आपातकालीन सायरन बजाया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में एक इमारत में अग्नि सुरक्षा और बचाव कार्यों का अनुकरण किया जाएगा, जिससे सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में प्रशासन की क्षमता का आकलन किया जाएगा। प्रतिभागियों में स्कूली छात्र, एन.सी. सी कैडेट, एन शामिल थे। डी.आर.एफ., पंजाब पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य प्रमुख एजेंसियां शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन प्रोटोकॉल का परीक्षण करने के लिए रात 8:00 बजे से 8:30 बजे तक निर्दिष्ट क्षेत्रों में 30 मिनट का ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। डी. सी. जैन ने अभ्यास के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जनता से सहयोग मांगा तथा शहर की आपदा तैयारियों को मजबूत करने में इसके महत्व पर बल दिया।

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी