जगरांव में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव को समर्पित भव्य शोभा यात्रा के रास्ते में शहरवासी हुए नतमस्तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जयकारे लगाने के साथ श्रद्धालुओं ने कई जगह लगे लंगर-भंडारों में रुककर किया प्रसाद ग्रहण

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 18 अक्टूबर। केंद्र वाल्मिकी सभा भारत सर्व संयुक्त उप समिति जगरांव द्वारा भगवान वाल्मीकी प्रकाश पर्व को समर्पित शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

इस भव्य यात्रा की समाज के हर वर्ग ने सराहना करते हुए भगवान वाल्मीकि जी को श्रद्धा के साथ नमन किया। इ, दौरान आयोजकों द्वारा की व्यवस्थाएं और यात्रा में शामिल ऊंट, हाथी आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं भगवान वाल्मीक जी से संबंधित झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा के दौरान शहरवासियों ने अपार प्रेम-सम्मान दिखाया। इसकी रवानगी पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व चेयरमैन गेजा राम ने की।

शोभायात्रा के दौरान मीना हाजी उर्फ ​​गनी महंत, कुलवंत सिंह सहोता, अरुण गिल, अमित कल्याण, सतीश बग्गा, प्रदीप गिल, परमजीत रिंपी लधर, पार्षद अमन कपूर बॉबी, पार्षद बिक्रम जस्सी, सरबजीत सिंह लंका, डॉ. नरिंदर सिंह बीके गैस, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नगर परिषद अमरजीत सिंह मालवा, सुखदीप नहर प्रेस क्लब अध्यक्ष बॉबी जैन, राज गालिब की विशेष उपस्थिति रही।

हालांकि इस दौरान वाल्मीकि समाज ने आक्रोश जताते कहा कि पुलिस प्रशासन से अनुमति लेने के बावजूद यात्रा के दौरान ट्रैफिक दुरुस्त रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे यात्रा में कई बार बाधा आने से समाज की भावनाएं आहत हुईं। इसे लेकर वाल्मीकि-मजहबी समाज जल्द ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष दर्ज कराएगा।

———–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित