लालड़ू 03 Jan : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से गांव डैहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पंज प्यारों ने किया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की फूलों से सजी पालकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। डैहर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव के सहयोग से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जा रही है जिसके उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान रागी सिंहों ने आनंदमय रसभिन्न कीर्तन किया तथा ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाए तथा गतका पार्टी ने गतका जौहर दिखाए।
इस मौके प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, सुरिंदर सिंह, सुरेश सिंह, किरनपाल सिंह, दरबारा सिंह, लाल सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह माखा आदि भी मौजूद थे।
Photo : नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी गतका के जौहर दिखाती हुई।