जीरकपुर 02 Aug : भबात क्षेत्र में स्थित सिटी एंकलेव 2 के लोग बरसात के दिनों में टाइल्स खोदने को लेकर परेशान है। लोगों का कहना है की यह कार्रवाई एक रिटायर्ड महिला अधिकारी के दबाव में की जा रही है। जबकि खोदी हुई सड़क से सारी सोसायटी परेशान है क्योंकि खोदी हुई सड़क के कारण यहां गड्ढा बन गया है, जिस में पानी भरा होने के कारण लोगों को निकलने में मुश्किल आ रही है। सोसायटी निवासी लाल बहादुर, राम किशन, एमएल शर्मा, ओम गिरी, वी के कंबोज, योगेश जिंदल राम गोपाल शर्मा, राम कुमार और मीरा ने बताया कि वह इस सबंध में नगर परिषद को लिखित शिकायत भी दे चुके हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी लोगों कि समस्या को देखने की बजाए सुनीता गौतम नामक रिटायर्ड महिला की बात सुन रहे हैं। बरसाती पानी से बहाव को आगे बढ़ाने के लिए यह गड्ढा खोदा गया है। लोगों ने कहा कि यदि एक जगह से सड़क खोदकर उंची कर दी गई तो लोगों के घरों के सामने दोनों तरफ पानी खड़ा हो जाएगा और लोगों के घरों में घुसना शुरू हो जाएगा। लोगों ने कहा कि वैसे भी इस मौसम में सड़क खोद कर खुल्ली छोड़ देना मूर्खता भरी बात है। क्योंकि काम तो होगा नही उलटा यह सड़क कई दिन ऐसे ही खोदी हुई पड़ी रहेगी। जिस कारण लोगों को पैदल निकलने में भी मुश्किल हो रही है। रात के समय कोई भी वाहन हादसा ग्रस्त हो सकता है। जिसे देखते हुए लोगों ने मांग कि है के खोदी हुई सड़क को जल्दी ठीक किया जाए, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
कोट्स
मामले मेरे संज्ञान में नही है, बाकी कल ही टीम मौके पर भेज कर चैक करवाकर अगली कार्रवाई की जाएगी।
सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।