जीरकपुर, 2 सितम्बर –
नगर परिषद जीरकपुर ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत 31 अगस्त तक 19 करोड़ 64 लाख 55 हजार 488 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रूम में इकट्ठा किया है। नगर परिषद अधिकारी का कहना है कि यह उपलब्धि पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत संभव हुई है, जिसमें टैक्स दाताओं को बकाया राशि एकमुश्त जमा करने की सुविधा दी गई थी। पहले 1 अप्रैल 2025 से 30 अगस्त 2025 तक केवल प्रॉपर्टी टैक्स से 18 करोड़ 10 लाख 39 हजार 474 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा हुआ है। जिसमे फायर सेस और कैंसर सेस जोड़ने पर यह आंकड़ा बढ़कर 18 करोड़ 86 लाख 34 हजार 69 रुपये हो गया। यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली मानी जा रही है। स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स पर लगने वाला ब्याज और जुर्माना माफ किया गया था, जिससे हजारों बकायेदारों ने इसका लाभ उठाया। स्कीम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिन लोगों ने 10-10 साल से टैक्स जमा नहीं किया उन्होंने भी इस स्कीम के तहत अपना बकाया टैक्स जमा किया। प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए चार महीनों में रोजाना औसतन 200 से अधिक लोग नगर परिषद दफ्तर पहुंचे थे। अंतिम दिन 31 अगस्त 2025 रविवार के दिन नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 73,41,846 रुपये, फायर सेस के तौर पर 3,34,144 रुपये और कैंसर सेस से 1,45,429 रुपये हासिल किए। इन तीनों को मिलाकर कुल 78,21,419 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा हुआ है।





