watch-tv

झुग्गीयां हटाने को लेकर नगर कौंसिल जीरकपुर में 2 महीने पहले निकला था नोटिस, पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 06 Dec : पूरे उत्तर भारत में स्थित विभिन्न राज्यों के लोगों का रुझान जीरकपुर में आकर रहने तथा अपना घर अथवा फ्लैट खरीदने का होने के चलते जीरकपुर शहर में प्रॉपर्टी के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं दूसरी ओर लोगों द्वारा अपनी खाली पड़ी जमीन से पैसा कमाने का रुझान भी बढ़ता जा रहा है जिसके चलते बहुत से लोगों द्वारा अपनी खाली पड़ी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी आदि बनाकर किराए पर देने का रुझान बढ़ाने के कारण जीरकपुर शहर अब अर्बन सलाम बनता जा रहा है तथा जिन लोगों ने यहां पर महंगे दामों पर कोठियां अथवा फ्लैट खरीद कर अपनी जिंदगी की गाड़ी कमाई जीरकपुर में लगा दी है उनको अब पछताने के अलावा कोई भी हाल नजर नहीं आ रहा क्योंकि ऐसी झुग्गी झोपड़ी आदि में रहने वालों की ना तो कोई पहचान है कि वह कौन है और कहां से आए हैं और ना ही जमीन मालिक द्वारा उनकी कोई पुलिस वेरीफिकेशन करवाई गई है। जिसके कारण शहर में चोरी लूटपाट मारपीट तथा झपट मारी की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही।

 

बॉक्स ::::

 

2 महीने पहले नगर कौंसिल ने निकाला था अवैध रूप से बनी झुग्गियों को हटाने का नोटिस :::

 

2 महीने पहले ढकोली में स्थित वसंत विहार फेस 3 में एक व्यक्ति का कत्ल करके उसके शव को गंदे नाले में फेंक दिया गया था जिसके चलते आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई थी और वहां पर आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों द्वारा प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया था के क्षेत्र में अवैध रूप से बनी हुई झुग्गियों को हटाया जाए क्योंकि इन झुग्गियों के कारण शहर की कानून व्यवस्था खराब हो रही है। उसे समय आदर्श एनक्लेव ढाकोली, आइवरी एन्क्लेव् डकोली तथा अन्य दर्जनों सोसाइटियों के लोगों ने रोज प्रदर्शन करते हुए कहा था के इन झुग्गियों में रहने वाले लोग रात के समय बहुत हल्ला करते हैं नशे करके रात के समय ऊंची आवाज में डीजे चलकर हुलड़ बाजी करते हैं तथा इन झुग्गियों में नशे का कारोबार भी होता है जिसके कारण आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग तथा उनके प्रदर्शन के बाद नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा जिस जमीन में झुग्गियां बनी हुई है उनके मालिकों को एक नोटिस निकालकर जल्द से जल्द इन झुग्गियों को हटाने संबंधी लिखा था लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है और नगर कौंसिल द्वारा एक नोटिस निकालकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है और उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है लोगों का कहना है कि क्या नगर कौंसिल के अधिकारी एक नोटिस निकालने को ही अपनी ठोस कार्रवाई मानते हैं क्या नगर कौंसिल को शहर की कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है और नोटिस निकालने के बाद जमीन मालिक के खिलाफ आगे वाली कार्यवाही क्यों नहीं की गई? लोगों का कहना है कि उसे समय हमने पुलिस प्रशासन को भी मांग की थी के यहां पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए लेकिन तब से लेकर आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

बॉक्स :::

 

अवैध रूप से बनी झुग्गियों में लगे हुए हैं बिजली तथा पानी के कनेक्शन :::

 

जिक्र योग्य है के इन अवैध झुग्गियों में पानी तथा बिजली के कनेक्शन भी लगे हुए हैं आसपास के लोगों का कहना है कि यह बिजली तथा पानी के कनेक्शन किसकी मिली भगत से लगे हैं क्योंकि अगर कोई नक्शा पास करवाने के बाद अपना मकान बना रहा हो तो उसे बिजली तथा पानी का कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन इन अवैध रूप से बनी

झुग्गियों में पानी तथा बिजली के कनेक्शन लगे अपने आप में एक बड़ा सवाल है। लोगों का कहना है कि क्या अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करके ही यह कनेक्शन दिए हैं?

 

कोट्स :::

 

मामला मेरी जानकारी में नहीं है, मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

अमित गुप्ता, एसडीएम डेरा बस्सी।

Leave a Comment