लुधियाना, 16 सितम्बर : चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (CICU) का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल उपकार आहुजा के नेतृत्व में, दिल्ली ज़ोन के चीफ कमिश्नर (कस्टम – प्रिवेंटिव) संजय गुप्ता, IRS से मिला। लुधियाना कस्टम्स कमिश्नरेट में आयोजित बैठक में कस्टम्स कमिश्नर नसीम अर्शी सहित सीनियर इंडस्ट्री लीडर्स और एक्सपोटर्स उपस्थित रहे।
आहुजा ने CICU की भूमिका और व्यापार सरलीकरण में योगदान की सराहना की। बैठक में निर्यातकों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों में निर्यात जनरल मैनीफेस्ट (EGM) में देरी, हर शिपमेंट पर बैंक गारंटी की अनिवार्यता, सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन की बार-बार पुष्टि, और शिपिंग लाइन से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।
संजय गुप्ता ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापार को सुगम बनाने और “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” पहल के तहत कस्टम्स की प्रतिबद्धता दोहराई। CICU की ओर से आहुजा ने उनके सहयोग के लिए आभार जताया और निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
 
								 
				 
											




