watch-tv

चीन ने लद्दाख में जमीन हड़पी, पीएम मोदी ने देश से छिपाई यह बात : डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पठानकोट में बीजेपी नेता स्वामी का मोदी के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल पर हमला, विदेशी करार दिया

पठानकोट 23 सितंबर। अपने चिर-परिचित अंदाज में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने अपना दावा दोहरते कहा कि चीन ने लद्दाख की 4,065 वर्ग किमी जमीन हड़प ली है। पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह करते हुए इस बात को छिपा रहे हैं।

मोदी की यही रट, कोई नहीं आया : डॉ.स्वामी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब वह अपने सांविधानिक अधिकार का सहारा लेंगे। दरअसल चीनी सैनिकों ने लद्दाख में हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली है। लिहाजा इस तनाव के मुद्दे पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। उन्होंने दावा कि 16 अप्रैल, 2020 में चीनियों ने लद्दाख में हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली थी। उसके बाद पीएम मोदी ने एक बयान में कहा था कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में नहीं आए। हालांकि जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है। क्या मोदी यही रट लगाएंगे कि कोई आया नहीं…।

इतना ही नहीं, स्वामी ने यह इलजाम भी जड़ दिया कि जब पीएम मोदी से इस संबंध में दस्तावेज भी मांगे तो उन्होंने जवाब दिया तुम हमसे दस्तावेज नहीं ले सकते हो। इसे लेकर जब आरटीआई के जरिए भी जवाब मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। लिहाजा अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, ताकि यह सच्चाई सामने लाई जा सके कि पीएम मोदी ने कैसे चीन के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई चीन से है और इसमें यूनाइटेड स्टेट की भी मदद लेंगे।

राहुल गांधी को भी लिया लपेटे में : डॉ.स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, वह भारत के नागरिक नहीं है। वह विदेश में जाकर भारत के खिलाफ टिप्पणियां करते हैं। हर बड़े मुद्दे पर चौंकाने वाली राय रखने के लिए चर्चित स्वामी ने तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलने के मामले पर  कहा कि वहां के सीएम राजनीति के तहत गलत रिपोर्ट बता रहे हैं। दस साल से मंदिर में लैब है, वहां से टेस्टिंग नहीं कराकर अन्य लैब से टेस्ट करा रिपोर्ट बताई गई। हालांकि, मंदिर में जो रुटीन टैंकर जाते हैं, उनको टेस्ट के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है।

पाकिस्तान के चार टुकड़े होने चाहिए : स्वामी ने पड़ोसी मुल्क  पर हमला बोलते कहा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े होने चाहिए। कश्मीर में जो हिस्सा पाकिस्तान अपने कब्जे में लेकर बैठा है, उसको हम आजाद कराएंगे, ताकि पूरे कश्मीर को भारत में मिलाया जा सके।

———–

 

Leave a Comment