watch-tv

एक उडान शिखर की ओर कार्यकऱम में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से क्लास परेजेटेशन में ब्च्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यकऱम

लुधियान मार्च 19 : स्थानीय पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन में पऱधानाचार्य डा. अनु वर्मा की अध्यक्षता में कक्षा दूसरी की तरफ से क्लास पऱेजेटेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक उडान शिखर की ओर विषय पर आधारित कार्यकऱम में बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर लेने वाले सांस्कृतिक कार्यकऱम पेश किए जिसमें यूनेस्कों की ओर से शुरु किए गए विकास लक्ष्यों पर आधारित गीतात्मक पऱस्तुति के साथ बच्चो ने कई रंगारंग कार्यकऱम पेश कर अतिथियो एवं पेरेटस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व दीप पऱज्जवलित कर डा. अनु वर्मा ने कार्यकऱम का शुभारंभ किया और इस कार्यकऱम के लिए बच्चों और टीचर्स की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का शानदार पऱदर्शन शिक्षकों की अथक मेहनत का पऱमाण हे। उ्होने कहा कि शिक्षा के साथ स्टूडेटस को इन् गतिविधियों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए ताकि बच्चों का समपूर्ण विकास हो सके और वे देश के साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन कर सके। पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेटस को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वाइस पिऱसीपल एवं सीनियर हैड नीरज पुरी ने आए अतिथियों और पेरेटंस का धन्यवाद किया। बच्चों के सहयोग के लिए अध्यापिकाएं नेहा शर्मा, रजनी बाला, रणदीप, रितिकाशिक्षा से अपनी पऱतिभा और क्षमता को निखार करे देश का नाम रोशन- डा. अनु वर्मा

पु गुलाटी मौजूद रहे।

Leave a Comment