बाल कविता : मोबाइल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाल कविता

 

मोबाइल

 

रंजन कुमार शर्मा ‘रंजन’

 

बड़े काम का यह मोबाइल,

 

सबको निकट बुलाता है।

 

मामा, ताऊ, पापा, मम्मी,

 

सबको बहुत सुहाता है।

 

लद गए दिन चिट्ठियों के,

 

टेलीग्राम हुआ सपना।

 

नई सदी के प्रगतिपथ पर,

 

सबका साथ निभाता है।

 

दूरियों की मिट गई सीमा,

 

लंदन, पेरिस हुए पड़ोसी।

 

मोबाइल की बजते ही घंटी,

 

चेहरा सबका खिल जाता है।

 

जड़ता की सीमा लांघकर,

 

हम सब हुए मोबाइल।

 

वर्षा, आंधी, जाड़ा, गर्मी,

 

यह कभी नहीं घबराता है।

 

(विभूति फीचर्स)

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया