अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा
बेमेतरा 13 मई :- जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परिणाम उत्सवधर्मिता की अनुपम अभिव्यक्ति है । यह सार्थक परिणाम निश्चय ही विद्यालय की प्राचार्य स्टाफ की कर्मठता, उचित प्रबंधन क्षमता एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का निचोड़ है, और सभी विद्वान विषय शिक्षकों की मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति का पारितोषिक है । सभी विद्यार्थियों की यह सफलता उनके दिन प्रतिदिन छोटे-छोटे प्रयासों का योग है। पूरे विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, युगल किशोर देवांगन 95%, योगेश कुमार सिन्हा 91% और चेतन पटेल 89.80% अंक हासिल किया ।
कक्षा 12वीं के इस परिणाम में विद्यालय के 20 बच्चे 75 से 89%, 7 बच्चे 60 से 74% तथा 3 बच्चों ने 90% अंक हासिल किया ।
नवोदय विद्यालय के कक्षा बारहवीं के सभी बच्चे शत् प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 77% परसेंट बच्चे डिस्टिंक्सन के साथ उत्तीर्ण होकर जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा तथा अपने माता पिता व समाज का नाम रोशन किया।