गिद़्दड़बाहा 3 नवंबर। पंजाब में हो रहे उपचुनाव में गिद्दड़बाहा की वीआईपी सीट पर मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। इस सियासी मुकाबले में न सिर्फ वरिष्ठ नेता बल्कि उनकी अगली पीढ़ियां भी पूरी ताकत झोंक रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह ‘डिंपी’ ढिल्लों और भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल के बच्चे अपने-अपने माता-पिता की जीत के लिए प्रचार कर रहे हैं। अमृता वड़िंग की बेटी एकोम, डिंपी ढिल्लों की बेटी अनु संधू और मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन सभी रोजाना मतदाताओं से मिल रहे हैं और डोर टू डोर कैंपेन भी कर रहे हैं। तीनों ही अपने माता-पिता के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते नजर आ रहे हैं।
मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन
मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन ने भी अब अपने पिता के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वे अपनी जनसभाओं में विशेष रूप से राजा वड़िंग पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं से बिना किसी डर के मैदान में काम करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है- आप लोग राजा वड़िंग के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते। अगर उन्होंने अपनी हरकतें नहीं बदलीं, तो मुझे उसकी पोल खोलनी पड़ेगी। ऐसा अर्जुन ने डोडा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।