खेलते-खेलते गायब हुआ बच्चा, अमृतसर में खाली प्लॉट से मिला शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर के बटाला रोड स्थित कस्बा जैतीपुर के गांव बाबोवाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सात साल के मासूम बच्चे की निर्ममता से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

खेलने गया बच्चा नहीं लौटा, खाली प्लॉट में मिला शव

गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा ऐकमजोत सिंह रविवार देर शाम घर से बाहर खेलने गया था। काफी देर तक वापस न आने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चे का शव गांव के एक खाली प्लॉट में मिला, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।

सिर पर किए गए कई वार, खून से लथपथ मिला शरीर

परिवार के अनुसार, बच्चे के सिर पर कई बार वार किए गए थे और उसका शरीर खून से लथपथ था। इस निर्मम हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है।

सूचना मिलते ही थाना कत्थूनगल के इंचार्ज शमशेर सिंह और चौकी चाविडा देवी के इंचार्ज अमनजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फ़ौरन एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment