लुधियाना 15 नवंबर। थाना डिवीजन नंबर तीन के इलाके में एक बच्चा अचानक लापता हो गया। कुछ समय बाद पुलिस को बच्चा इलाके के एक पार्क से बरामद हुआ। जिसके बाद बच्चे को परिवार के हवाले कर दिया गया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें चाची बच्चे को अपने साथ लेकर जाते दिख रही है। जिसके चलते मामला शकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे का नाम फतेह सिंह है। बच्चे के पिता जतिंदरपाल सिंह ने कहा कि उनका बच्चा गुरुवार को करीब ढ़ाई बजे घर से लापता हो गया था। सीसीटीवी कैमरे की सभी रिकार्डिंग पुलिस को दी। मोहल्ले के लोगों ने और एसएचओ ने काफी साथ दिया। जिसके बाद देर शाम बच्चा पार्क से पुलिस को मिला। सीसीटीवी में बच्चे के चाची उसे स्कूटी पर ले जाती जरूर दिखी है। लेकिन परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। पूरा परिवार एकजुटता से घर में रहता है। जांच विषय यही है कि बच्चा पार्क तक कैसे पहुंचा। बच्चा छवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब नजदीक से मिला है। थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है।
घर से लापता हुआ बच्चा, पार्क से हुआ बरामद, सीसीटीवी में चाची स्कूटी पर ले जाते दिखी
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं