मान सरकार के महज ढाई साल के कार्यकाल में तीसरे चीफ सेक्रेटरी ने संभाल ली है कमान
चंडीगढ़ 9 अक्टूबर। बुधवार को पंजाब सरकार ने अचाक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। साल 1992 बैच के सीनियर आईएएस केएपी सिन्हा को नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। अभी तक जिम्मेदारी संभाल रहे सीएस अनुराग वर्मा इस पद से हटाए गए है।
गौरतलब है कि नए सीएस सिन्हा 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं। जब अनुराग वर्मा को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था, उस समय भी वह इसी पद की दौड़ में थे। उनके पास करीब 20 साल का अनुभव है। साथ ही वह कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हालांकि लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े बदलाव होंगे।
वहीं अब आईएएस अनुराग वर्मा को राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी और मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। यहां बता दें कि पंजाब सरकार के सत्ता में आए हुए करीब 30 महीने हुए हैं। पहले सीनियर आईएएस अनिरुद्ध तिवारी चीफ सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। करीब दो साल पहले इस पद पर 1989 बैच के आईएएस वीके जंजुआ को तैनात किया गया था।
जंजुआ जब रिटायर हुए तो इस पद की जिम्मेदारी अनुराग वर्मा को सौंपी गई थी। वर्मा ने पिछले साल एक जुलाई को चीफ सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं अब सिन्हा पंजाब के 43वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं। काबिलेजिक्र है कि पंद्रह दिन पहले पंजाब की कैबिनेट में चार मंत्रियों की गई थी । जबकि पांच नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।
————-