अंबाला में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, घर में चल रही फैक्ट्री में मिठाई खुली पड़ी थीं, लिए सैंपल, लाइसेंस तक नहीं
अंबाला, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा में करप्शन रोकने के साथ ही खाद्य-सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट-मोड पर हैं। शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग विंग ने अंबाला के शहजादपुर एरिया के बपौली गांव के एक मकान में मिठाइयों की अवैध फैक्टरी पर रेड की तो भारी खामियां देखने को मिलीं।
जानकारी के मुताबिक दबिश के दौरान खुले में ही रसगुल्ले, गुलाब जामुन, पनीर आदि के टब भरे हुए रखे थे। उन पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। टीम ने सबके सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे। फ्लाइंग टीम ने यह दबिश फूड सेफ्टी अफसर के साथ सुबह में ही कर दी। हद ये कि मिठाईयां बनाने के लिए सेहत महकमे का लाइसेंस तक नहीं मिला था। सैंपलों की रिपोर्ट आने तक फैक्टरी को बंद करा दिया गया। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।
बताते हैं कि सीएम फ्लाइंग टीम ने एक पुराने मामले की जांच करते हुए मुलाना के धरौड़ा गांव में भी गुड़ व चक्कर बनाने वाली फैक्टरी में दबिश देकर उनका रिकॉर्ड खंगाला। इस टीम में सीएफ फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजबीर, सब इंस्पेक्टर परविंद्र, एएसआई जनक राज, हेडकांस्टेबल बलजिंद्र, फूड सेफ्टी अफसर आजाद शामिल रहे।
——–