पंचकुला में खेल महाकुंभ का मुख्यमंत्री सैनी ने किया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इसमें 26 खेल मुकाबलों में 15 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

पंचकूला, 2 अगस्तय। यहां खेल महाकुंभ का शनिवार से आगाज हो गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल महाकुंभ 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेकर इसका शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि इस खेल कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। सीएम सैनी ने कबड्डी के फ्रेंडली-मैच का टॉस कराकर शुभारंभ किया। सभी खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ में खेल नियमों का आदरपूर्वक पालन करते हुए निष्ठा से खेलने  की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम सैनी ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ अवसर पर आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। पंचकूला की पावन धरती पर छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह खेल महाकुंभ हरियाणा के युवाओं को सपनों की उड़ान देने का मंच है। खिलाड़ियों की उपस्थिति इस बात का  प्रमाण है कि हरियाणा में खेलों के प्रति कितना रुझान है। इस बार के खेल महाकुंभ में 26 खेलों में हरियाणा के कुल 15 हज़ार 410 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

———-

 

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*