चंडीगढ़, 28 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल के आवास पर जाकर उनकी भाभी श्रीमती रेनू गोयल के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्व. रेनू गोयल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि मंत्री विपुल गोयल की भाभी 65 वर्षीय श्रीमती रेणु गोयल का गत 24 सितंबर को अचानक निधन हो गया था।
इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।