watch-tv

पंजाब : नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को इसका बहिष्कार करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंडी-ब्लॉक का साथ देने का फैसला, पंजाब की आप सरकार भी हिमाचल के सीएम की राह पर

चंडीगढ़ 25 जुलाई। पंजाब की आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने इंडी गठबंधन के साथ एकजुटता दिखाई है। लिहाजा सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। यह बैठक 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानगी में होने वाली है।
गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस और डीएमके ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। बीते दिन इंडी गठबंधन ब्लॉक ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय बजट 2024-25 में गैर एनडीए शासित राज्यों की अनदेखी की गई है। जिसके बाद कांग्रेस और डीएमके ने बहिष्कार का ऐलान किया था। अब आप प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडी गठबंधन ब्लॉक के साथ खड़ी है। जब इंडी गठबंधन ब्लॉक ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है तो पंजाब के सीएम भी इस बैठक से दूरी बनाए रखेंगे।
उन्होंने कहा कि गठबंधन से अलग लाइन लेने का कोई मतलब नहीं है। सीएम भगवंत मान की तरह पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने भी इस बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सिद्धारमैया और तमिलनाडु के एमके स्टालिन भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। यहां गौरतलब है कि पिछले दिनों आप सांसद संदीप पाठक ने भी कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार संकीर्ण मानसिकता से राजनीति कर रही है। हमें सरकार को जगाना होगा। उन्हें बताना होगा कि वे जो कर रहे हैं, वह गलत है। अगर देश का बजट इसी तरह से तैयार होगा, तो देश तरक्की कैसे करेगा। फिलहाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के बैठक में शामिल ना होने के फैसले के साथ ही सीएम कार्यालय में भी तैयारियां रोक दी गई । जबकि कल शाम तक राज्य सरकार 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक के लिए मुख्यमंत्री के भाषण की तैयारियां हो रही थीं।
———–

Leave a Comment