नहर में डूबी कार से 11 लोगों को बचाने वाली बठिंडा पुलिस टीम को सम्मानित किया सीएम ने
मोहित सिंगला,अमोल
चंडीगढ़/बठिंडा,25 जुलाई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर बठिंडा पुलिस की पीसीआर टीम के चार बहादुर जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की। इन पुलिसकर्मियों ने सरहिंद नहर, बठिंडा में गिरी एक कार में डूबे 11 लोगों की जान बचाई थी।
गौरतलब है कि गत दिवस नहर में गिरी कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 5 बच्चे शामिल थे। जिनको पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी। मुख्यमंत्री ने इस साहसिक कार्य को मानवता और कर्तव्य का उदाहरण बताते हुए टीम को भविष्य में भी ऐसे ही सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले बठिंडा की एसएसपी अवनीत कौर कोंडल द्वारा भी टीम को सम्मानित किया जा चुका है। सम्मानित होने वाली टीम में एएसआई रजिंदर सिंह व नरिंदर सिंह, कांस्टेबल जसमंत सिंह और लेडी कांस्टेबल हरपाल कौर को उनकी बहादुरी के लिए डीजीपी डिस्क और 25 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया।