watch-tv

मुख्य अभियंता ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा

बेमेतरा 27 मई – जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण रविवार को मुख्य अभियंता श्री आर. के. गुप्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परिक्षेत्र रायपुर द्वारा निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के दौरान अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में स्थल निरीक्षण एवं साइट पर उपस्थित ठेकेदार मेसर्स कावेरी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने इंटेकवेल, WTP, वितरण वाहिनिया,राव वाटर पंपिंग मेन आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया

*ज़िले के नवागढ़ विकासखंड ग्राम गोढ़ीखुर्द में पानी की विकराल समस्या रहती थी वहां के ग्रामीणो को पेयजल एवं निस्तारी के लिए दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी खुर्द में एकल नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत उच्चस्तरीय जलागार (40कि ली ) एवं घरेलू नल कनेक्शन 142 प्रस्तावित है  जिसमें जलागार के माध्यम से 132 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष 10 घरेलु कनेक्शन को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसमे कार्यपालन अभियंता बेमेतरा के मार्गदर्शन में कार्य किया गया, जिससे ग्राम की योजना को सफलापूर्वक पूर्ण कर परीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत को हस्तान्तरित किया जाना है, तत पश्चात् मध्यांतर में मुख्यालय बेमेतरा में मुख्य अभियंता परिक्षेत्र रायपुर की अध्यक्षता मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री आर के धनंजय सहायक अभियंता एस के नायक, लोनारे, एस आर नारनौरे, दाऊराम बंजारे,रूद्र कुमार ध्रुव एवं उपभियंता तथा अन्य कर्मचारी जिला समन्वयक एवं टीपीआई की उपस्थिति में बैठक ली गई तथा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई इसमें कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता में अप्रारम्भ कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने, कार्य में रूचि ना लेने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाहि करने एवं अगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अप्रारम्भ उच्च स्तरीय जलागार को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए तथा जिला समन्वयको के सहयोग से योजना के क्रियान्वयन को द्रुत गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए बैठक के पश्चात् अपराह्न में कुम्हिगुडा नल जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया गया। कुमहीगुडा समूह नलजल प्रदाय योजना का कार्य मेसेर्स जी के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है।उपरोक्त समूह नल जल प्रदाय योजना द्वारा जिले के खारे पानी से प्रभावित ग्राम एवं स्त्रोत विहिन वाले ग्रामों में मीठे जल की उपलब्‍धता की जा सकेगी ।

Leave a Comment