हाथी पर होकर सवार संभालेंगे चुनावी मोर्चा
वोट कटने का खतरा रहेगा बाकी पार्टियों को
लुधियाना/13 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी पंजाब ने जगजीत छड़बड़ को पटियाला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बसपा के पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के इंचार्ज रणधीर सिंह बेनीवाल ने यह ऐलान किया।
बेनीवाल के मुताबिक जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ले रही हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंथक चेहरे के तौर पर जगजीत छड़बड़ पटियाला से चुनाव लड़ेंगे। छड़बड़ धार्मिक व सामाजिक पृष्ठभूमि से है। वह बसपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान प्रदेश महासचिव हैं। बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर 2012 में राजपुरा और 2017 में घनौर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
गढ़ी ने कहा कि बसपा के तीन अन्य उम्मीदवारों होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज और संगरूर से डॉ.मक्खन सिंह के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। यहां काबिलेजिक्र है कि बीएसपी का दलित समाज के बीच अच्छा जनाधार रहा है। ऐसे में उसके उम्मीदवारों के मैदान में होने पर बाकी पार्टियों को वोट कटने का खतरा रहेगा।
———-