गांव वासियों ने जाते रोष, मौके पर पहुंचे प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी
डेराबस्सी 07 Nov : नजदीकी गांव नींबुआ से हरिपुर हिंदुआ संपर्क मार्ग पर स्थित दो केमिकल फैक्ट्री पर केमिकल वेस्ट के जरिए प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वीडियो और फोटो सहित शिकायत भेजी गई थी। इस बार बोर्ड की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही कार्रवाई अंजाम दी। बोर्ड के एसडीओ विपिन कुमार ने ग्रामीणों के साथ उक्त फैक्ट्री का दौरा किया। हालांकि ग्रामीणों का आरोप था कि इन फैक्ट्री से रात में केमिकल वेस्ट भरकर कहीं अन्य जगह गिराया जा रहा है परंतु तमाम जांच के बावजूद ग्रामीणों के आरोप सिद्ध नहीं हो सके। फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देकर नियमों की अनुपालना के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
गांव नींबुआ हरिपुरा हिंदुआ और बहादुरगढ़ व सुंडरां के कुछ लोगों ने नींबुआ बहादुरगढ़ रोड पर स्थित केमिकल्स की दो फैक्ट्री के बाहर फैक्ट्री से निकल रहे टैंकर्स की वीडियो बनाई थी। उनका आरोप था कि उक्त टैंकर्स में फैक्ट्री का केमिकल वेस्ट भरकर उसे आसपास के बरसाती नालों और चो में गिराने का काम अंधेरे में किया जा रहा है और वीडियो बनती देख टैंकर के साथ ट्रैक्टर चालक उसे अंधेरे में कहीं और भाग ले गया। ग्रामीणों का शिकायत में आरोप था कि केमिकल वेस्ट युक्त दूषित पानी को अंधेरे में चोरी छुपे आसपास के बरसाती नालों और चो में गिराने की कई घटनाएं पहले भी अंजाम दी जा चुकी हैं और कुछ टैंकर सरेआम पकड़े भी गए थे। यह काम अब भी चोरी छुपे जारी है।
इस बारे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एकसीयन रणतेज शर्मा ने बताया कि बोर्ड के ओर से एसडीओ विपिन कुमार को मौके पर भेजा गया था। विपिन कुमार ने दोनों केमिकल प्लांट्स का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों केमिकल प्लांट्स चालू अवस्था में नहीं है। उनमें से एक प्लांट तो बीमार घोषित है जहां सिर्फ मेंटेनेंस का काम चल रहा है। ग्रामीणों को साथ लेकर आसपास के बरसाती नालों और चो का भी दौरा किया गया परंतु कहीं पर भी केमिकल वेस्ट छोड़ने, गिराने या बहाने के कहीं कोई सबूत नहीं मिले। फिर भी उक्त फैक्ट्री के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में प्रदूषण रोधी उपायों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।