जीरकपुर 02 May : हर शुक्रवार डेंगू पर वार तथा शुक्रवार ड्राई डे मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन मोहाली डॉ. संगीता जैन के मार्गदर्शन तथा एसएमओ डॉ. पोमी चतरथ के दिशा-निर्देशों पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ढकोली, तथा रिहायशी क्षेत्र एमएस एन्क्लेव, डीईएसएस एस्टेट तथा गुरुनानक नगर में हेल्थ सुपरवाइजर लखविंदर पाल द्वारा मलेरिया कंटेनर सर्वे करवाया तथा इसके साथ-साथ लोगों को मच्छर पैदा होने से बीमारियों जैसे डेंगू तथा मलेरिया के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। वहीं उन्हें बताया कि डेंगू तथा मलेरिया के मच्छर साफ खड़े पानी में पनपते हैं,जहां डेंगू मच्छर दिन में काटते हैं, वहीं मलेरिया मच्छर रात में काटते हैं। डेंगू मच्छर के काटने से तेज बुखार, तेज सिर दर्द, त्वचा पर चकत्ते, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मसूड़ों तथा नाक से खून आना इसके मुख्य लक्षण हैं। बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में रक्त जांच करवाएं ताकि समय रहते उपचार हो सके। इससे बचाव के लिए अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों, स्कूलों को साफ रखें और खास तौर पर कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले और कंटेनरों में भरे पानी को सप्ताह में एक बार पूरी तरह से सुखा लें। स्टोर किए गए पानी को ढककर रखें। मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को खत्म करना डेंगू विरोधी अभियान का अहम हिस्सा है। लोगों को डेंगू को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग का साथ देना चाहिए। आने वाले दिनों में डेंगू जागरूकता अभियान को और तेज किया जाएगा, स्कूलों, कॉलेजों, मोहल्ला कमेटियों और एनजीओ को जागरूक किया जाएगा और आने वाले समय में घर-घर जाकर लारवा चेक किया जाएगा, जिन घरों में लारवा पाया जाएगा, उन घरों के चालान भी नगर काउंसिल कार्यालय द्वारा किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी पंकज पट्टी, हरप्रीत सिंह, रूपिंदर सिंह, ब्रीडिंग चेकर प्रीत इंद्रजीत सिंह, गोपाल मोहन, आशा वर्कर पूनम, अमरजीत, सीमा, उमा, हरजीत और तलविंदर सिंह सहित नगर निगम कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद था।
