सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 56 लाख की ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 अगस्त: जींद में 7 युवकों से अदालत में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 56 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राम कालोनी निवासी कवरभान ने पुलिस की बताया कि 2017 में हांसी रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले भारतभूषण की दुकान पर उनकी मुलाकात पवन सालवन से हुई थी। पवन गोवा में रहता है। पवन ने बताया कि वह काफी लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुका है। पवन ने हरियाणा के अलग-अलग कोर्ट में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए बच्चों को इक_ा करने के लिए कहा। एक बच्चे को नौकरी दिलवाने के लिए आठ लाख रुपए मांगे। इसके बाद कवरभान ने अपने दोनों लडक़ों, पड़ोसी नरेंद्र के दो लडक़ों के साथ तीन युवकों को नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने 8 लाख रुपए प्रति युवक के हिसाब से 56 लाख रुपए दे दिए। काफी दिनों तक पवन आश्वासन देता रहा। वह हमें हाई कोर्ट ले गया और कई लोगों से मिलवाया। फरवरी 2020 में उसने कहा कि हाईकोर्ट सखत हो चुका है। अब वह बच्चों विशाल की मार्फत रेलवे में लगवाएगा।
विशाल ने रुपए अपने खाते में डलवा लिया। आरोपी ने बच्चों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवाया। युवकों को चार दिन तक दिल्ली होटल में भी रखा। बाद में उन्हें पता चला की रेलवे के नियुक्ति पत्र फर्जी है। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। शहर थाना पुलिस ने कंवरभान की शिकायत पर पवन सालवन और विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
————–

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड