जालंधर 7 अक्टूबर। जालंधर में मंगलवार को मकसूदा सब्जी मंडी में सस्ते प्याज की सप्लाई शुरू हो गई है। मकसूदा सब्जी मंडी के अलावा जिले भर में 10 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। जहां सस्ते प्याज की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा मकसूदा सब्जी मंडी प्वाइंट से शहर के करीब 20 इलाकों में सप्लाई भेजी गई है। प्याज मोबाइल वैन भी ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी गई है। पंजाब में प्याज की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने सस्ते प्याज लोगों तक पहुंचने का एक अहम कदम उठाया था। जालंधर में आज यानी मंगलवार को सरकार की ओर से सिर्फ 35 रुपए किलो प्याज लोगों को दिए। प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब लोगों को सिर्फ 35 रुपए प्रति किलो प्याज दिए गए। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सस्ते प्याज की यह सप्लाई 8 अक्टूबर मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से दिए गए। यह सप्लाई सुबह 9 बजे से शुरू हो गई थी।
मार्केट में अफगानी प्याज पहुंचने से कम होंगे दाम
व्यापारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्याज की फसल नासिक और राजस्थान से आती थी। मगर वहां अब फसल आनी बंद हो गई थी। जिसके चलते रेट बढ़ गए। लिहाजा अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी होने के बाद ही दामों में गिरावट के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज देकर राहत दी जाएगी।