watch-tv

श्री आत्मानंद जैन सभा की और से चातुर्मास परिवर्तन समारोह आयोजित, 16 नवंबर को होगा संक्राति महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 नवंबर। श्री आत्मानंद जैन सभा की और से सरलमना साध्वी श्री चंद्रयशा श्रीजी म. सा. और प्रवचनदक्षा साध्वी श्री पुनीतयशा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में शुक्रवार को चातुर्मास परिवर्तन समारोह कराया गया। इस अवसर पर साध्वी श्री पुनीतयशा श्रीजी महाराज की और से प्रवचन किए गए। इस दौरान श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार ने बताया कि सभा की और से 14 नवंबर को कार्तिक सुदी चौदस (चौमासी चौदस) समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें आयोजक श्री महावीर जैन महिला मंडल, लुधियाना थे। इसी के साथ शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा आराधना व चातुर्मास परिवर्तन का आयोजन हुआ।
चातुर्मास परिवर्तन के लाभार्थी परिवार में लाला श्री शांतिप्रकाश त्रिशलावंती जैन के वंशज सुपुरत्र देवेंद्र, स्वीटी जैन, स्तवन, ज्योति जैन, प्रक्षाल जैन, मोक्षी जैन एम.एम. श्री महावीर आर्मी स्टोर लुधियाना वाले शामिल है। यह चातुर्मास परिवर्तन श्रमण वाटिका-2, हंबड़ा रोड  पर किया गया। श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार ने बताया कि 16 नवंबर को संक्राति महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के लाभार्थी भी एम.एम. श्री महावीर आर्मी स्टोर लुधियाना वाले परिवार होगा। यह आयोजन श्री शांति वल्लभ जैन भवन, वैशाली होम, गोल्फलिंक, हंबड़ा रोड पर किया जाएगा। इस अवसर पर संक्रांति का नाम सुनाया जाएगा। शुक्रवार को समारोह में श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार, अध्यक्ष भारत भूषण जैन भारती, मुकेश जैन आर्मी स्टोर, संजीव जैन टोनी, नरिंदर जैन निंदी, संजीव जैन बबला, नरिंदर जैन बाब, नवनीत जैन, विनोद जैन, संजीव जैन होशियारपुर, अशोक जैन, मुकेश जैन मिंटू, राजेश जैन, सुरेश जैन, तरसेम जैन, राजिंदर जैन, दिनेश जैन मेघा गारमेंट्स, अभिनव जैन, साधना जैन, गोल्डी जैन, कविता जैन, सीतारानी जैन व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment