चार्टर्ड अकउंटैंट्स ने ऑडिट की समय-सीमा न बढ़ाने पर जताया आक्रोश- करेंगे ‘पेन डाउन स्ट्राइक’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 24 सितंबर : लुधियाना के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आज  बड़ी संख्या में ऋषि नगर स्थित आयकर कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (TAR) दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया। वर्तमान में यह समय-सीमा 30 सितंबर 2025 तय है। उनका कहना है कि सरकार की चुप्पी और तैयार अपीलों पर कोई प्रतिक्रिया न देना, उनकी जायज़ मांगों की अनदेखी है।

 

डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (प्रत्यक्ष कर), इंडायरेक्ट टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (ITCA) और फेडरेशन ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (FCCA) ने ‘पेन-डाउन स्ट्राइक’ का ऐलान किया है। फैसले के अनुसार, अगर केंद्र सरकार औपचारिक रूप से विस्तार की घोषणा नहीं करती, तो 25 सितम्बर 2025 तक इन एसोसिएशन के सदस्य सीए ऑडिट रिपोर्ट अपलोड नहीं करेंगे ।

 

सीए राजीव के. शर्मा, प्रधान इंडायरेक्ट टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन ने बताया कि इस साल परिस्थितियाँ असाधारण रूप से कठिन रही हैं। ऑडिट और रिटर्न फॉर्म, जो परंपरागत रूप से 1 अप्रैल को जारी हो जाने चाहिए थे, केवल जुलाई में जारी किए गए। व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा 15 सितंबर तक रही, जिससे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनकी टीमों को मात्र दो हफ्तों में भारी-भरकम ऑडिट कार्य निपटाना पड़ा।

सीए राजीव के. शर्मा, ITCA अध्यक्ष ने आगे कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का यह मांग करना जिम्मेदारी से भागना नहीं है बल्कि निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स टैक्स ढांचे की रीढ़ हैं। यदि सिस्टम हमें पर्याप्त समय और स्थिर तकनीक उपलब्ध नहीं कराता, तो हम टैक्सपेयर्स को कैसे डिलीवर करेंगे? हमारी मांग सीधी है, कि हमें कामचलाऊ नहीं बल्कि व्यावहारिक समयसीमा और कार्यशील तकनीकी प्लेटफार्म चाहिए।”

 

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर बार-बार आने वाली तकनीकी दिक्कतों ने काम को और मुश्किल बना दिया। लॉग-आउट की समस्या, ओटीपी डिलीवरी में देरी, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का फेल होना, और अपलोडिंग संदेशों में त्रुटियाँ, इन सबने स्थिति को और बदतर बना दिया। कई मामलों में अपलोडेड रिपोर्ट्स टैक्सपेयर्स को दिखी ही नहीं, जिससे समय की भारी बर्बादी हुई।

 

सीए विशाल गर्ग, FCCA अध्यक्ष ने याद दिलाया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और CBDT ने पूर्व में भी इस तरह की परिस्थितियों में राहत दी थी। उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि सरकार स्वतः संज्ञान लेगी, पर कुछ नहीं हुआ।”

 

 

 

सीए जे.एस. खुराना (प्रधान , DTBA) और सीए दिनेश शर्मा (पूर्व रीजनल काउंसिल सदस्य, ICAI) ने कहा कि आंदोलन सिर्फ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सुविधा का मुद्दा नहीं है, बल्कि न्याय और प्रक्रिया के सम्मान का विषय है।

 

एसोसिएशनों ने चेतावनी दी कि यदि वित्त मंत्रालय या CBDT की ओर से अगले कुछ दिनों में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। अभी के लिए, लुधियाना के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने अपलोड रोकने के निर्णय पर अडिग रहते हुए सरकार से अपील की है कि समय रहते संकट टाला जाए। मौके पर अन्यों के इलावा सीए दीपक जैन, सचिव, DTBA, श्री राजीव के. शर्मा, अध्यक्ष, ITCA, सीए विशाल गर्ग, अध्यक्ष, FCAA, सीए दिनेश शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय परिषद सदस्य, ICAI, सीए मोहित वासन, वरिष्ठ सदस्य, सीए विकास गोयल, वरिष्ठ सदस्य, सीए संजीव भंडारी, उपाध्यक्ष, DTBA, , सीए साहिल गुप्ता, सचिव ITCA, सीए दिक्षित कपूर, पूर्व DTBA, सीए राजेश महाजन, उपाध्यक्ष ITCA, सीए राजेश गर्ग, संयुक्त सचिव ITCA, सीए मोहित मेहरा, पूर्व सदस्य ITCA, सीए पंकज सिंगला, पूर्व सदस्य ITCA भी मौजूद थे

Leave a Comment