मंडी गोबिंदगढ़ में भारत विकास परिषद के चैरिटेबल मेडिकेयर ट्रस्ट ने तीज़ उत्सव मनाया

मंडी गोबिंदगढ़ में भारत विकास परिषद के चैरिटेबल मेडिकेयर ट्रस्ट ने तीज़ उत्सव मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समारोह में ट्रस्ट के सिलाई सेंटर की स्टूडेंट ने तमाम एक्टिविटी में लिया हिस्सा, किया गया सम्मानित

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़, 28 जुलाई। यहां भारत विकास परिषद चेरिटेबल मेडिकेयर ट्रस्ट ने तीज़ उत्सव पूरे जोश के साथ धूमधाम से मनाया। समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान सतीश उप्पल ने की।

इस अवसर पर सिलाई सैंटर की 17 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने मेहंदी कंपटीशन, लोक गीतों पर लोक नाच, गिद्दा डालकर मनोरंजन किया। इस अवसर पर सिमरन को मिस तीज़ होने पर सम्मानित किया, हरियाणवी लोक नाच में चांदनी को प्रथम आने पर सम्मानित किया, गिद्दा और मॉडलिंग में कोमल को प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। ये तीज़ उत्सव सलाई सैंटर अध्यापक रंजना कौशल की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर वरिंदर कौर, डॉली उप्पल, अंजलि मित्तल, आकांक्षा गुप्ता मीनल गुप्ता, रजनी बांसल, नीरू धीमान हाजिर थे। उपरोक्त के अलावा ट्रस्ट प्रधान सतीश उप्पल, ट्रस्ट सचिव सुनील मित्तल, कैशियर धर्म पाल गुप्ता, सलाई सैंटर के सह इंचार्ज दलीप गुप्ता हाजिर थे। सभी प्रतिभागियों को भी हरियाली तीज पर सम्मानित किया गया।

———-

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।