गांव लोहगढ़ के कम्युनिटी सेंटर में पिछले 8 साल से चल रही चेरीटेबल डिस्पेंसरी हुई बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 25 March : गांव लोहगढ़ के कम्युनिटी सेंटर में पिछले 8 साल से चल रही चेरीटेबल डिस्पेंसरी को बंद करवा दिया गया है। डिस्पेंसरी बंद होने से लोगों में काफी रोष है। यह डिस्पेंसरी महाराजा अग्रसेन सभा जीरकपुर की ओर से चलाई जा रही थी जिसमें हर प्रकार के टेस्ट, डेंटल, फीजियोथरैपी, होम्योथैरपी, एलोपैथी जैसी सुविधाएं लोगों को दी जाती थी जो अब बंद हो चुकी हैं। जीरकपुर के आठ पार्षदों ने पंजाब म्युनिसिपल एक्ट की धारा 25(2)(3) के तहत इस डिस्पेंसरी को दोबारा शुरु करवाने के लिए मुख्यमंत्री मान को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने सीएम मान को लिखे पत्र में मांग की है कि उक्त चेरीटेबल डिस्पेंसरी को शुरु करने के लिए कार्यकारी आफिसर नगर काउंसिल जीरकपुर को हिदायतें जारी की जाएं।

पार्षदों ने लिखा कि उनके नोटिस में आया है कि सरकार की ओर से इस डिस्पेंसरी को बंद करने संबंधी कार्यकारी आफिसर को हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस चेरीटेबल डिस्पेंसरी के बंद होने से शहर के लोगों को जो चेरीटेबल रेटों पर सेहत सेवाएं मिली रही थी वह बंद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार की ओर से अलग-अलग जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर सेहत सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस चेरीटेबल डिस्पेंसरी में बिना किसी सरकार के वित्तिय बोझ के लोगों को सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जा रही थी जो अब बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर काउंसिल की कोई भी प्रॉपर्टी देने या वापिस लेने का अधिकार सिर्फ इलेक्टेड बॉडी के पास है । उन्होंने मांग की है कि उसे दोबारा शुरु करवाया जाए।

मुख्य सचिव ने डीसी और नगर आयुक्तों को आगामी जनगणना की सुचारू तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की

75 प्रतिशत नुकसान वाले गांवों में 7 दिन में और अन्य प्रभावित गांवों में 14 दिन में गिरदावरी पूरी कर ली जाएगी – धालीवाल – चक फूला में विधायक एस. धालीवाल ने खुद कंबाइन चलाकर खराब हुई धान की फसल का जायजा लिया – अजनाला के प्रभावित गांव किसी विशेष महामारी की चपेट में नहीं हैं-

मुख्य सचिव ने डीसी और नगर आयुक्तों को आगामी जनगणना की सुचारू तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की

75 प्रतिशत नुकसान वाले गांवों में 7 दिन में और अन्य प्रभावित गांवों में 14 दिन में गिरदावरी पूरी कर ली जाएगी – धालीवाल – चक फूला में विधायक एस. धालीवाल ने खुद कंबाइन चलाकर खराब हुई धान की फसल का जायजा लिया – अजनाला के प्रभावित गांव किसी विशेष महामारी की चपेट में नहीं हैं-

पंजाब पुलिस ने 5G दूरसंचार चोरी पर शिकंजा कसा; 61 गिरफ्तार, 95 एफआईआर दर्ज डीआईजी राजपाल संधू की अध्यक्षता में एसआईटी चोरी के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए काम कर रही है आरोपी ने उच्च मूल्य वाले GUC1 कार्डों को निशाना बनाया, दो मिनट से भी कम समय में चोरी को अंजाम दिया