watch-tv

युमना एक्सप्रेसवे पर 100 बकरो की मौत से कोहराम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 16 जनवरी, अलीगढ़/लखनउ। अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है. जब घने कोहरे के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहें करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। जिसके चलते एक केंटर वाहन में लदे 240 बकरो में 100 बकरो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य वाहनों में सवार करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यमुना एक्सप्रेस वे पर कई वाहनों के आपस में टकराने और 100 बकरो की मौत की सूचना मिलते ही इलाका थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। और मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर भर्ती कराया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा हादसे के बाद क्रेन को मौके पर बुलाते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी वाहनों को क्रेन की मदद से उठवाकर सड़क किनारे करते हुए घंटो से सड़क पर कतार में खड़े वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया गया। वही एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद कानपुर निवासी युवक मोनिस ने बताया कि वह एक कैंटर गाड़ी में 240 बकरे भरकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए। जिसके चलते कैंटर गाड़ी में भरे 100 बकरों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वहीं अन्य वाहनों में सवार करीब 7 से 8 लोग एक्सीडेंट में घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची।पुलिस के द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Comment