‘रंग-बदलू’ नेताजी : कहीं पारती की आरती उतारने की परंपरा ना चला दें दल-बदलू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस में रहे कौंसलर पारती ने पकड़ ली थी झाड़ू, शुक्रवार को फिर थामा हाथ, शनिवार को आप में लौटे

नदीम अंसारी

लुधियाना 18 मई। महानगर में एक कारोबारी-राजनेता अनिल पारती हैं। जिनका सियासी सफर बेहद दिलचस्प बन चुका है। कांग्रेस से सियासी राह पकड़ने वाले अनिल पारती कौंसलर बनकर सुर्खियों में आए थे।

किसी वजह से कारोबारी पारती कांग्रेस से खफा हुए तो बिजनेस-स्टाइल में ट्रेड की तरह फट से पार्टी बदल हो गए। उन्होंने कांग्रेसियों को चिढ़ाने की मंशा से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। कारोबारी होने के नाते उनका इलाके में अच्छा रसूख है। लिहाजा लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेसी उन पर नजर रख रहे थे।

कल यानि शुक्रवार को आप के पारती अचानक पलटी मार गए। दरअसल कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग प्रचार करते हुए उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और झट से उनको सिरोपा डाल फट से उनके कांग्रेस में घर-वापसी का ऐलान भी कर दिया। बताते हैं कि यह खबर जैसे ही आप खेमे में पहुंची तो आप के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बारे में लोग तंज कसने लगे कि उनके खासमखास को कांग्रेस ने जादू की झप्पी दे दी है।

सियासत में मंझते जा रहे आप उम्मीदवार पप्पी ने शनिवार को ही कोई ऐसा दांव चला कि कांग्रेस पर शनि-प्रकोप हो गया। दल बदलू भी यह सुनकर हैरान हो गए कि अब पारती एक दिन बाद ही फिर से आप में शामिल हो गए हैं।

 

 

 


 

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया